नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगार बच्चों से नौकरी पाने के लिए फार्म भरने के बदले जीएसटी वसूलने के सरकार के कदम को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह बेरोजगार युवाओं के जख्म पर नमक छिड़कने वाला काम है।
उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार नौकरी पाने के लिए परीक्षा फार्म भरते हैं लेकिन मोदी सरकार इन बच्चों से जीएसटी वसूल रही है। यहां तक कि अग्निवीर में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले फार्म पर भी जीएसटी लगाया जा रहा है और यह बेरोजगार युवाओं के घावों पर नमक छिड़कने वाली स्थिति है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा “भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूल कर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है। फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं।”
उन्होंने कहा “माता-पिता अपना तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर बच्चों को पढ़ाते हैं, तैयारी कराते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है।”