पश्चिम में टीवी पर काम करने की काफी गुंजाइश-निमरत कौर

nirmit kaurनई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर का कहना है कि भारतीय धारावाहिकों में काम करने की उनकी कोई योजना नही है। निमरत इन दिनों टेलीविजन सीरीज वेवर्ड पाइन्स में नजर आ रहीं है। निमरत कौर ने कहा कि निकट भविष्य में भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में काम करने की उनकी कोई योजना नहीं है। निमरत का मानना है कि पश्चिम में टीवी पर काम करने की काफी गुंजाइश है। निमरत कौर ने कहा भारत में टेलीविजन पर जल्द शुरुआत करने की कोई योजना नहीं है। भारत में, मैं फिल्म चाहती हूं न कि धारावाहिक, क्योंकि पश्चिम में टेलीविजन पर काफी गुंजाइश है। निमरत ने अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक होमलैंड में एक पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट की भूमिका निभाई थी जिसके लिये उन्हें काफी तारीफें मिली थी।निमरत ने कहा मैं नॉन-फिक्शन शो पसंद करूंगी और फिक्शन की अभी जल्दबाजी नहीं।

Related Articles

Back to top button