Breaking News

पश्चिम में हाईकोर्ट की पीठ बनाने की मांग फिर उठी, विधायकों ने भी उठाया मामला

सहारनपुर,  बहुत लंबे अर्से के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ या आगरा कहीं भी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ बनाने की मांग फिर उठी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई विधायकों ने इस मांग को विधानसभा में भी उठाया है।

सहारनपुर बेहट के विधायक उमर अली खान ने कहा कि पश्चिम के लोगों को न्याय पाने के लिए 700-800 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के शामली के विधायक प्रसन्न कुमार ने कहा कि शामली से दिल्ली और चंडीगढ़ पास है तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट 700-800 किलोमीटर दूर है। समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने भी विधानसभा में यही मांग की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक धीरेंद्र सिंह और भाजपा की ही विधायक डा. मंजू सिवाच ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बैंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनाए जाने की मांग जोरदार ढंग से उठाई।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी दलों के बीच इस मांग को लेकर सहमति बनने से यह उम्मीद फिर से जगी है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बैंच का बनाया जाना पश्चिम के करोड़ों लोगों की बड़ी जरूरत है। देखना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार इस पर अपनी कितनी संवेदनशीलता दिखाती है।