Breaking News

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी

न्यूयॉर्क, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टेक्सास प्रांत की राजधानी ह्यूस्टन में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को न्यूयाॅर्क पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए। श्री मोदी यहां जलवायु परिवर्तन, एसडीजी और वैश्विक स्वास्थ को लेकर महासभा की बैठक में हिस्सा लेंगे। श्री मोदी इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा लोगों से मुलाकात करेंगे।”

इससे पहले श्री मोदी ने कल ह्यूस्टन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘हाउदी मोदी’ कार्यक्रम में शिरकत की थी और अमेरिका में बसे प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया था।