पहली बार कोई पीएम पूर्वांचल को लेकर संवेदनशील: योगी आदित्यनाथ

yogi-aditynathकुशीनगर,  गोरखपुर के सांसद और पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल के विकास की योजना को लेकर कोई प्रधानमंत्री पहली बार प्रयास कर रहा है। जाति-पांति, मजहब आदि से परे होकर सबके लिए पहली बार होने वाला प्रयास आप सभी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर को एम्स, फर्टिलाइजर देकर विकास को गति देने का काम किया है। बीमारियों से करने का मार्ग प्रशस्त किया है। सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए योगी ने कहा कि इन पार्टियों की सरकारों ने गरीबों को छाला है, उनके विकास की गति को लूट-खसोट और भ्रष्टाचार की बलि चढ़ाया है। सभी ने आमजन को ठगने का काम किया है। योगी ने चीनी मिलों की समस्या को उठाया और बंद पड़ी चीनी मिलें के प्रति चिंता भी जताई। प्रदेश के अधीन काम करने वाली चीनी मिलो से अब तक भुगतान न होने का भी मुद्दा उठाया।

Related Articles

Back to top button