Breaking News

पहली बार बहुजन साहित्य महोत्सव का आयोजन, दो सौ लेखक लेंगे भाग

जयपुर , समाज के वंचित वर्ग के जीवन, साहित्य और संस्कृति पर दो दिवसीय बहुजन साहित्य महोत्सव का आयोजन पहली बार जयपुर में सोलह दिसम्बर से आयोजित किया जायेगा।

आयोजन के संयोजक राजकुमार मल्होत्रा ने बताया कि महोत्सव का उदघाटन केन्द्रीय आदिवासी मंत्री जुएल अोरांव सोलह दिसम्बर को जयपुर में यूथ होस्टल परिसर में करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव में देश भर के दो सौ लेखक सम्मिलित होंगे जो बहुजन साहित्य और जनजीवन पर केन्द्रित आठ सत्रों में विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगे।

news85

मल्होत्रा ने बताया कि इस अवसर पर भारत की ओर से ऑस्कर अवार्ड के लिए 2014 में नामित फिल्म कोर्ट के गीतकार संगीतकार संभाजी भगत विशेष प्रस्तुति देंगे। महोत्सव को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी संबोधित करेंगे।