Breaking News

भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव लाएगी भाजपा: शाह

भुवनेश्वर,  भाजपा ने कहा कि भारत के राजनीतिक परिदृश्य में वह सकारात्मक बदलाव लाएगी और ‘लोकप्रिय’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके लिए रास्ता दिखाएंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन भाषण में कहा, ‘आज हमारी जिम्मेदारी न केवल चुनाव जीतना और अपनी पार्टी को मजबूत करना है बल्कि देश की राजनीति में सकारात्मक बदलाव भी लाना है।’ शाह ने कहा कि न केवल देश बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा की मुख्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि मोदी पिछले तीन वर्षों से अथक काम कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘पिछले तीन वर्षों में मोदी देश भर में कम से कम 300 जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रमों में शामिल हुए।’

उन्होंने कहा कि भाजपा को पार्टी व्यवस्था और सरकार में बदलाव लाने की जरूरत है ‘ताकि दूसरे राजनीतिक दल ऐसी नीतियां अपनाने को विवश हों जिससे भारत के राजनीतिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव आए।’ भाजपा प्रमुख ने पार्टी सदस्यों से कहा कि समय आ गया है कि दुनिया से कहा जाए कि एक निर्दिष्ट विचारधारा की पार्टी लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति कर सकती है और देश की सेवा कर सकती है। शाह ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऐसे समय में भुवनेश्वर में हो रही है जब राजनीतिक विश्लेषक और आलोचक भारतीय राजनीति में भाजपा के उत्थान को मानने को बाध्य हुए हैं। उन्होंने पार्टी के लोगों से कहा कि लगातार मिल रही सफलताओं से संतुष्ट नहीं हों और ‘देश के हर केंद्र पर कमल खिलना’ सुनिश्चित करने का संकल्प लें। शाह ने कहा, ‘अब लोगों और पिछड़ों की सेवा करने में अपनी ताकत दिखाएं।’ उन्होंने भाजपा की जीत को शाश्वत बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘जीत अल्प समय के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि पार्टी के लिए स्थायी होनी चाहिए। भारत को फिर से विश्व नेता का दर्जा हासिल करना चाहिए।’ शाह ने कहा कि ‘पार्टी की स्वीकार्यता काफी बढ़ी है और अब ज्यादा दल इसका सहयोगी बनने के लिए इच्छुक हो रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में दस अप्रैल को राजग की बैठक में प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा जताया गया और सहयोगी दलों ने 2019 का आम चुनाव दो तिहाई बहुमत से जीतने का लक्ष्य तय किया।