Breaking News

पहले दिन भोजन तक तीन विकेट गंवा कर 54 रन पर भारत

लंदन, इग्लैंड के खिलाफ यहां चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को भोजन तक भारत ने 54 रन के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं और वह संकट में फंसा पड़ा है।

कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। दोनों क्रमश 18 और दो रन पर खेल रहे हैं। भारत ने आज पहली पारी में भोजन तक 25 ओवर खेले, जिसमें उसने रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में तीन विकेट खोए हैं। रोहित और राहुल शुरुआत में अच्छे दिख रहे थे, लेकिन 28 के स्कोर पर पहले रोहित और फिर राहुल आउट होकर पवेलियन लौट गए, जबकि पुजारा का विकेट 39 के स्कोर पर गिरा।

रोहित क्रिस वोक्स, राहुल ओली रॉबिंसन और पुजारा जेम्स एंडरसन का शिकार बने। इंग्लैंड ने इन तीनों गेंदबाजों ने क्रमश: पांच, आठ और आठ ओवर में एक-एक विकेट लिया है। क्रैग ओवर्टन ने भी चार ओवर डाले हैं।