पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मिलीं उनकी मां और पत्नी
December 25, 2017
नई दिल्ली, जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी उनसे मुलाकात की. पाकिस्तान ने इस मुलाकात के लिए जाधव के परिवार को 30 मिनट का समय दिया था.
इस यात्रा से पहले भारत ने पाकिस्तान के सामने तीन शर्तों रखी थी जिसे पाकिस्तान के स्वीकार किया था और उसके बाद ही भारत ने इस यात्रा को हरी झंडी दी. वहीं पाकिस्तान के अधिकारी डॉ.मोहम्मद फैजल ने कहा, पाक ने जाधव की मां और पत्नी को मिलने की इजाजत मानवीय आधार पर दी है, क्योंकि आज मोहम्मद जिन्ना का जन्मदिन हैं.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, दोनों को पहले भारतीय हाइ कमिशन में ब्रीफ किया गया। आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर ऐंटी टेररिस्ट स्क्वॉड भी तैनात है. भारतीय हाइ कमिशन से विदेश मंत्रालय का फासला सिर्फ 5 मिनट का है. सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारतीय हाइ कमिशन पहुंचाया गया. कुलभूषण की मां और पत्नी आज शाम 4 बजे भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि पहले दोपहर 1 बजे के करीब जाधव की पत्नी और मां पाकिस्तान विदेश मंत्रालय कार्यालय में उनसे मुलाकात करने वाले थे लेकिन प्लान में कुछ बदलाव हुआ और दोनों को पहले भारतीय हाइ कमिशन ले जाया गया. जाधव को पत्नी और मां से मिलने के लिए करीब 15 मिनट का समय दिया जाना था. हालांकि, भारत ने इस समय को बढ़ाकर कम से कम एक घंटा किए जाने की मांग रखी थी जिसके बाद दोनों को आधे घंटे का समय दिया गया.