पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के कोच बने सबीह अजहर

कराची,  पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सबीह अजहर को कबीर खान की जगह पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का नया कोच बनाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही कबीर को नहीं बदलने की बात कही थी। पीसीबी ने इंग्लैंड और वेल्स में 24 जून से होने वाले विश्व कप के लिए आज 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें मुख्य कोच की जिम्मेदारी कबीर की जगह अजहर को दी गई है।

पाकिस्तान ने फरवरी में श्रीलंका में क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के जरिये विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। टीम इस प्रकार हैः सना मीर , आयेशा जफर, मारियाना इकबाल, बिस्मा मारूफ, जावेरिया खान, नैन अबीदी, सिद्रा नवाज, काइनात इम्तियाज, अस्माविया इकबाल, डायना बेग, वहीदा अख्तर, नसरा संधू, गुलाम फातिमा और सादिया यूसुफ।

Related Articles

Back to top button