Breaking News

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर लगातार दूसरे दिन किया संघर्षविराम उल्लंघन

जम्मू, पाकिस्तान की सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा  पर अग्रिम इलाकों में आज लगातार दूसरे दिन छोटे हथियारों से गोलियां चलाईं और गोलाबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने संघर्षविराम उल्लंघन पर कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने आज नियंत्रण रेखा पर कृष्णाघाटी सेक्टर में सुबह 07:45 से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों से बिना उकसावे के तथा अंधाधुंध गोलीबारी की और मार्टार दागे।’’ उन्होंने बताया कि भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और ‘‘गोलीबारी अब भी जारी है।

मेयर, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची जारी, देखिये पूरी सूची

इलैक्ट्रॉनिक व न्यू मीडिया पर नियामन के लिये, गठित हो सकता है तीसरा प्रेस आयोग…

 इस सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों में पाकिस्तानी सेना की छोटे हथियारों से की गई गोलीबारी में कल सेना का एक जवान और ढुलाई का काम करने वाला एक व्यक्ति मारा गया और छह अन्य घायल हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शाम तक जारी रही।

हार्दिक पटेल के अारक्षण आंदोलन से घबड़ाई भाजपा सरकार ने, राजद्रोह सहित 235 मुकदमे लिये वापस

फीफा अंडर-17 विश्वकप फुटबाल टूर्नामेंट- घाना से हार के साथ भारत का विश्वकप सफर समाप्त

 उन्होंने बताया कि गोलीबारी में आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के ओबुलापुरम गांव निवासी सिपाही टी के रेड्डी और जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के कलाली गांव निवासी रक्षा कुली मोहम्मद जहीर  की मौत हो गई तथा एक रक्षा कुली समेत छह अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना ने छह अक्तूबर को राजौरी जिले के बाबा खोड़ी और अन्य इलाकों में गोलीबारी की थी।

निजी जासूसी- अब बढ़ता हुआ कारोबार, 50 हजार नये जासूसों की जरूरत..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा 20-ट्वेंटी मैच आज, होगा सीरीज का फैसला

 चार अक्तूबर को पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में अकारण की गई अंधाधुंध गोलीबारी में सेना के तीन जवान घायल हो गए। तीन अक्तूबर को पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। दो अक्तूबर को सीमा पार से हुई गोलीबारी में दो किशोरों की मौत हो गई और 12 नागरिक घायल हो गए थे। पाकिस्तान की ओर से इस वर्ष संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में तेजी आई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 30 सितंबर तक 600 से ज्यादा बार भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी की।

सरकारी डाक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक का शासनादेश जारी, जानिये क्या हो सकती हैं कार्यवाही ?

राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को, यूपी से मिली हरी झंडी