Breaking News

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों के 3480 नए मामलों की पुष्टि, 82 लोगों की मौत

इस्लामाबाद, पाकिस्तान में शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 3480 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 82 और लोगों मौत हो गयी। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महामारी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करने वाले देश के एनसीओसी विभाग ने कहा कि कोरोना के 3480 नए मामलों के सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,01,367 तक पहुंच गयी जिनमें से 10,82,988 लोग ठीक हो गए हैं।

पाकिस्तान में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 91,717 हो गयी है जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है और इनमें से 5,373 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एनसीओसी के अनुसार कल महामारी से 82 और लोगों की जान चली जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,662 तक पहुंच गया।

पाकिस्तान का दक्षिण सिंध प्रांत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है जहां संक्रमितों की कुल संख्या 4,43,521 है और इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में अभी तक संक्रमितों की संख्या 4,11,808 है।