Breaking News

पाक प्रधानमंत्री पर सेना विरोधी भाषण संबंधित शिकायत को पुलिस ने किया खारिज

इस्लामाबाद,  पुलिस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ दर्ज शिकायत को खत्म कर दिया। इस शिकायत में प्रधानमंत्री पर लोगों को उकसाने और सैन्य बलों के खिलाफ भड़काने का आरोप था। यह बात मीडिया के एक रिपोर्ट में सामने आयी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने  से सोमवार को बताया कि 3 मई को एडवोकेट इश्तिआक अहमद मिर्जा द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसे इंवेस्टीगेशन के बाद गलत पाया गया और पुलिस ने मामले को खत्म कर दिया।

पुलिस ने पहले शिकायतकर्ता को कहा था कि यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है इसलिए उन्हें फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी के पास जाना चाहिए। डॉन ऑनलाइन के अनुसार, शिकायतकर्ता ने एफआइए के पास जाने से इंकार कर दिया और कहा कि यह पुलिस केस है और पुलिस को एफआइआर करना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि यदि उनकी शिकायत नहीं सुनी गयी तो वे सेशन जज के पास जाएंगे।