Breaking News

पायलटों के लिए नोटिस पीरियड को लेकर नए सख्त नियम जारी

 नई दिल्ली, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने नोटिस पीरियड को लेकर पायलटों के लिए नए सख्त नियम जारी किए हैं। इसके अनुसार, अब इस्तीफा से पहले कमांडरों के लिए एक साल का और को-पायलटों के लिए छह महीने का नोटिस पीरियड सर्व करना जरूरी हो गया है।

जस्टिस कर्णन ने, सुप्रीम कोर्ट से, सजा पर रोक लगाने की मांग की

सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल बीएस. भुल्लर द्वारा एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की गई। डीजीसीए ने पिछले महीने पायलटों के बीच अंतिम क्षण में इस्तीफा देने के कई मामले पाए। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे इस्तीफे सार्वजनिक हित के खिलाफ हैं और इससे होने वाली असुविधाओं से बचने के लिए नियमों में संशोधन किया गया है।

मीडिया, अदालतों और न्यायाधिकरणों को, जस्टिस कर्णन के लिये, सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश