लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी एकजुट है और चुनावों के बाद अखिलेश यादव ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी में एकता के लिए पूरे प्रयास जारी हैं और पार्टी न टूटी है और न टूटेगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही चुनाव प्रचार करने के लिए निकलेंगे और हर मंडल में एक-एक सभा करेंगे।
चुनाव आयोग से सपा के ‘साइकिल’ सिंबल पर अपनी दावेदारी पेश करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुये मुलायम सिंह यादव ने कहा कि एक ही आदमी पार्टी में मतभेद करा रहा है. उस आदमी ने ही हमारे लड़के को बहका दिया है. मुलायम सिंह यादव ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से आग्रह किया है कि उनके चचेरे भाई रामगोपाल यादव को गत 30 दिसंबर को पार्टी से निष्कासन किए जाने के मद्देनजर उनको उच्च सदन में पार्टी नेता पद से हटा दिया जाए.मुलायम सिंह ने राज्यसभा सभापति से यह आग्रह भी किया कि रामगोपाल को पार्टी से निष्कासित किए जाने को ध्यान में रखते हुए उन्हें पिछली सीट पर स्थानांतरित किया जाए. अभी रामगोपाल सदन में अगली कतार में बसपा सुप्रीमो मायावती के पास की सीट पर बैठते हैं.