पालघर में सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी मिला मृत

ठाणे, पालघर के मासवन इलाके में 72 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी बुधवार को अपने बंगले में मृत मिले। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उनके शरीर पर गोलियों के निशान थे। पुलिस ने मृतक की पहचान वसई के एक सेवानिवृत्त तहसीलदार पंडरीनाथ सांखे के तौर पर की है।
मनोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, “मृतक की कनपटी पर गोली लगने के चार निशान थे। वह बुधवार को सुबह की सैर से तुरंत लौटे थे। उनकी पत्नी और सुरक्षा गार्ड गोलियां चलने की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे और उन्हें खून से सना पाया। उनके करीब एक लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी हुई थी।”

अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए जे जे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अचानक हुई मौत का एक मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन पुलिस किसी भी तरह की आशंका से इनकार नहीं कर रही है।

Related Articles

Back to top button