पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में 200 गाजा नागरिकों की मौत : हमास

गाजा,  हमास ने कहा कि गाजा पर इजरायल का हमला जारी है और पिछले 24 घंटों में गाजा में 201 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

अल जजीरा ने गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना वेस्ट बैंक में रात की छापेमारी के बीच बेथलहम शहर पर हमला कर रही है।

इस बीच इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के उप महासचिव टिम डॉसन ने कहा कि फिलिस्तीनी पत्रकारों को धमकी भरे कॉल प्राप्त हो रहे हैं, जबकि गाजा मीडिया कार्यालय के अनुसार गाजा में 100 वें पत्रकार की हत्या कर दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि उन्होंने क्रिसमस की छुट्टी लेने से पहले इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू के साथ निजी बातचीत की है लेकिन संघर्ष विराम के लिए नहीं कहा है।

Related Articles

Back to top button