लखनऊ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर और प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. गोरखपुर से मोदी किसान सम्मान निधि की शुरुआत करेंगे। साथ ही यहां चल रहे राष्ट्रीय किसान अधिवेशन का समापन करेंगे. वहीं, प्रयागराज में कुंभ में डुबकी लगाएंगे. जानकारी के अनुसार गोरखपुर में आयोजित रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से सीधे प्रयागराज कुंभ पहुंचेंगे.
यहां प्रधानमंत्री कुंभ में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह अक्षय वट के दर्शन भी करेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 2.50 बजे पहुंचेंगे डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां 3 बजे संगम नोज पर स्नान करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी संगम पर पूजा अर्चना और गंगा आरती करेंगे. पंडित दीपू मिश्रा के नेतृत्व में पूजन संपन्न कराया जाएगा.
पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभके दौरान पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे. आजाद भारत में इससे पहले वर्ष 1954 के कुंभ में प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू ने मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाई थी.