Breaking News

पीएम मोदी ने किया 75 के पराक्रम के साथ देश के नवनिर्माण में जुटने का आह्वान

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड महामारी और आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियों से पार जाकर 75 के पराक्रम के साथ भारत के नवनिर्माण में जुटने का आह्वान किया है।

श्री मोदी ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा, “हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है। हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “ यही समय है कि हम विजय की ओर आगे बढ़ें। हमें समय नहीं गंवाना नहीं है।”

उन्‍होंने कहा, “मैं फिर कहता हूं –

यही समय है, सही समय है,

भारत का अनमोल समय है।

असंख्य भुजाओं की शक्ति है,

हर तरफ़ देश की भक्ति है,

तुम उठो तिरंगा लहरा दो,

भारत के भाग्य को फहरा दो

यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है।

कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको,

कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको,

तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ,

सामर्थ्य को अपने पहचानो,

कर्तव्य को अपने सब जानो,

भारत का ये अनमोल समय है,

यही समय है, सही समय है।”