शिमला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान यह राशि जारी की। इसके तहत दस करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपए की राशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की गयी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत साल में तीन बार किसान को दो-दो हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है।