Breaking News

व्यापार मेले में आकर्षण का केंद्र, कोसा से बने कपड़े

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ में कोसे से बनी नयनाभिराम डिजाइनों वाली साड़ियां और अन्य वस्त्र आगंतुकों को लुभा रहे हैं। प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले में पहली बार छत्तीसगढ़ के बुनकरों ने हाथकरघे से बने अपने उत्पादों को यहां प्रदर्शनी और बिक्री के लिए प्रस्तुत किया है।

छत्तीसगढ़ मंडप के स्टाल पर जटिल कढ़ाई के साथ खूबसूरती से सिले हुए कोसा सिल्क कुर्तियांए सूती टॉपए जैकेट और ब्लाउज न केवल महिला आगंतुकों को आकर्षित कर रहे हैंए बल्कि पुरुष खरीदारों को भी यहां उपलब्ध मेन्सवियर का अच्छा संग्रह देखने को मिल रहा है।

अलग.अलग बुनाई और रंगों के उपयोग से बनी 2000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक मूल्य वाली कोसे की साड़ियां छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति की झलक देती हैं। खादी ग्राम उद्योग के स्टाल पर औषधीय गुणों वाले तेल और रसायन मुक्त हस्तनिर्मित साबुनए अगरबत्ती और फेसपैक जैसे उत्पाद उपलब्ध हैं।