नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिये आज भारतीय दल को शुभकामना देते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है ।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा,‘‘ गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल2018 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनायें । हमारे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है और ये खेल उनके लिये प्रतिभा दिखाने का अद्भुत मौका है । हर भारतीय हमारे दल की हौसलाअफजाई कर रहा है ।
सीरिंज विवाद के बावजूद भारतीय दल का मनोबल कम नहीं हुआ है और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे । भारत ने220 सदस्यीय दल भेजा है और कल पहले दिन विश्व चैम्पियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू पदक की प्रबल दावेदार होगी ।