पीएम मोदी-राष्ट्रपति ट्रम्प का ऐतिहासिक ‘संगम’,मिलकर करेंगे ये काम….
September 16, 2019
न्यू यॉर्क, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 22 सितम्बर को अमेरिका के ह्यूस्टन में एक ऐसे बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे जो इतिहास के पन्नों में दो बड़े लोकतांत्रिक एवं शक्तिशाली देशों के प्रमुखों के मंच साझा करके 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करने के लिए दर्ज हो जायेगा।
व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी स्टेफिनी ग्रिशेम ने बयान जारी करके बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 50 अमेरिकी सांसदों और भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों समेत 50 हजार से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के लिए 50 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और आठ हजार लोग प्रतीक्षा सूची में हैं। प्रवक्ता ने कहा,“ श्री ट्रम्प ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है।”
श्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम में शामिल की खबर पर खुशी जाहिर की है।