इस्लामाबाद, पाकिस्तान के सियालकोट में श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 33 और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार संदिग्धों को शुक्रवार को आतंकवाद निरोधक अदालत, गुजरांवाला में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 85 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अदालत से 52 लोगों को रिमांड पर लिया गया है।
श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता कुमारा सियालकोट में एक कारखाने के प्रबंधक थे। गत तीन 03 दिसंबर को कारखाने के कर्मचारियों सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और बाद में उनके शरीर को सड़क पर जला दिया था। पाकिस्तान और दुनिया भर में राजनीतिक हस्तियों और मानवाधिकार संगठनों ने इस नृशंस हत्या की तीखी निंदा की थी।