Breaking News

उपराष्ट्रपति हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

बोगोता, कोलंबिया की उपराष्ट्रपति मार्टा लुसिया रमिरेज कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं और वह अगले 15 दिनों तक घर में आइसोलेशन में रहेंगी।

उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “मुझे मनीजालेस में गर्वनर समिट में भाग लेना था इसलिए शुक्रवार को मैंने कोरोना टेस्ट कराया। मैं कोलंबिया के लोगों को बताना चाहती हूं कि मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेरी सेहत अच्छी है और मैं आईसोलेशन में रह रही हूं।” उपराष्ट्रपति के दफ्तर ने बयान जारी कर बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार उन लोगों के बारे में पता लगाने का काम शुरु कर दिया गया है जिनके संपर्क में हाल के दिनों में उपराष्ट्रपति आयी थीं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार रात तक कोलंबिया में कोरोना के 990270 मामले सामने आए हैं और 29636 लोगों की मौत हुई है।