पीपीपी मॉडल पर प्रदेश के छह स्टेशनों को विकसित करने के लिए साइट का शुभारंभ

लखनऊ, पीपीपी मॉडल पर उत्तर प्रदेश के छह बस स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण और विकास को लेलर सोमवार को प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने सिविल लाईन बस स्टेशन प्रयागराज पर साइट ऑफिस का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया।
इन स्टेशनों में पुराना बस स्टेशन गाजियाबाद, गोमती नगर लखनऊ, अयोध्या धाम, सिविल लाईन प्रयागराज, अमौसी लखनऊ एवं कौशाम्बी गाजियाबाद शामिल है। इनके विकास को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निमग एवं प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कम्पनी ओमक्स बीटूगेदर के मध्य पूर्व में एक एमओयू हुआ है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एवं ओमेक्स लिमिटेड का नया ब्रांड बीटूगेदर के मध्य आपसी सहमति के आधार पर बस स्टेशन को पी.पी.पी. मॉडल पर विकसित किये जाने का प्रस्ताव है। इस परियोजना का उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षित, सुविधाजन, समयबद्व परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रदेश सरकार आम जनता को सुविधा युक्त परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए पूर्णतया कटिबद्व है।
ओमेक्स लिमिटेड के सुनील कुमार सोलंकी, प्रेसि़डेंट एवं बिजनेस हेड, ने कहा कि ’यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम सिविल लाइन बस स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त परियोजना विकसित कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि जनता को समय पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में योगदान दे।