टोक्यो , ओलम्पिक रजत विजेता भारत की पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलम्पिक में अपने अभियान की विजयी शुरुआत करते हुए बैडमिंटन मुकाबलों के ग्रुप जे के अपने पहले मैच में इजरायल की कसेनिया पोलिकारपोवा को रविवार को लगातार गेमों में पराजित कर दिया।
सिंधू ने पोलिकारपोवा को मात्र 29 मिनट में 21-7, 21-10 से पराजित कर दिया। विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने जीत के बाद विश्व बैडमिंटन संघ से कहा,’हालांकि मेरे प्रतिद्वंद्वी निचली रैंकिंग के हैं लेकिन मैं यह अंदाजा नहीं लगा सकती कि उनसे मुकाबला आसान होगा। ध्यान केंद्रित रखना बहुत जरूरी है। मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि कुछ रैलियां हों और मैं कोर्ट की अभ्यस्त हो जाऊं। यह जरूरी है कि आप अपने सभी स्ट्रोक्स खेलें और उनका कोर्ट पर इस्तेमाल करें क्योंकि आप एक मजबूत विपक्षी के सामने अचानक ऐसे स्ट्रोक नहीं खेल सकते। आपको यह पता होना चाहिए कि आप अपने स्ट्रोक्स अच्छी तरह खेल रहे हैं।
मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू का अगला ग्रुप मुकाबला हांगकांग की च्युंग एनगान यी से होगा। भारतीय खिलाड़ी ने कहा,’प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है और एक बार में एक ही मैच के बारे में सोचना है। मैं अब अगले प्रतिद्वंद्वी के बारे में सोच सकती हूं। ‘