पुणे, तालिका में अंतिम स्थान पर काबिज एफसी पुणे सिटी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जब आज अपने घरेलू मैदान बालेवाडी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में पहले सीजन के चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता (एकेटी) से भिड़ेगी तो सभी की निगाहें उसके कोच एंटोनियो हबास पर होंगी जिन्होंने लीग के शुरुआती दो सत्र में एकेटी को प्रशिक्षित किया था।
हबास के मार्गदर्शन में ही एकेटी ने 2014 में लीग के पहले सीजन का खिताब जीता था और फिर अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखते हुए बीते पिछले सीजन में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में हालांकि उसे चेन्नईयन एफसी के हाथों हार मिली थी जो बाद में एफसी। इस सत्र में हबास ने पुणे का रुख किया लेकिन अब तक के हालात उनके मनमाफिक नहीं रहे। चार मैचों का प्रतिबंध झेलने के बाद हबास डगआउट में लौटे लेकिन इसके बावजूद पुणे की किस्मत नहीं बदली। शुरुआती चार मैचों में यह टीम चार अंक जुटा सकी और हबास के आने के बाद से तीन मैचों में दो अंक ही जुटा पाई है।