सहारनरपुर, महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव मे हुये ब्राहमण- दलित संघर्ष घटना के विरोध में भीम आर्मी एकता मिशन ने प्रदर्शन किया और कहा कि यदि महाराष्ट्र में दलितों पर हमला करने वालों को जेल नहीं भेजा गया तो उत्तर प्रदेश में बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल सिंह वालिया के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर महाराष्ट्र की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया ।संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा है कि महाराष्ट्र की घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।