लखनऊ, उत्तर प्रदेश कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग को राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये जारी अपने घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है. अटेवा -पेशन बचाअो मंच के अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग को राष्ट्रीय लोकदल द्वारा अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किये जाने का स्वागत किया है.
अटेवा -पेशन बचाअो मंच उत्तर प्रदेश की एक बैठक लखनऊ स्थित कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु जी की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे विजय कुमार बन्धु जी ने बताया कि 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त उत्तर प्रदेश पेंशन विहीन कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग को राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश द्वारा 2017 विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है.
विजय कुमार बन्धु जी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को अपने घोषणा पत्र मे सम्मिलित किये जाने हेतु समाजवादी पार्टी समेत सभी प्रमुख राष्ट्रीय दलो को ज्ञापन दिया गया था.इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मा0 रवीन्द्र सिंह पटेल को पुरानी पेशन बहाली को घोषणा पत्र में सम्मिलित किये जाने हेतु अटेवा -पेशन बचाअो मचं उत्तर प्रदेश ने अनुरोध किया था जिसे राष्ट्रीय लोकदल ने अपने घोषणा पत्र मे शामिल कर लिया है. राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश के 13 लाख पेंशनविहीन शिक्षक, कर्मचारी अधिकारी की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार बनने पर लागू करने की घोषणा की है.