नई दिल्ली,आतंकवादी मसूद अजहर कहां है और किस हाल में है,इस संबंध में आज अटकलें तब और तेज हो गईं, जब एक वायरल रिपोर्ट में कहा गया कि मसूद भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में आतंकी शिविर पर हमले में मारा गया है।
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई है। हालांकि इस खबर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मसूद अजहर की मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी तेजी से ऐसी जानकारी वायरल हो रही है। इसी बीच, समाचार एजेंसी आईएएनएस ने मसूद अजहर की मौत की खबर जारी की है।
हालांकि पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद की मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी तक पाकिस्तान सरकार की तरफ से नहीं की गई है, लेकिन कई अपुष्ट मीडिया रिपोर्ट में इस खूंखार आतंकी की 2 मार्च को उसकी मौत होने का दावा किया गया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार उसकी मौत की खबर सार्वजनिक करने के लिए अपनी सेना की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है और संभव है कि अगले एक-दो दिन में इस बारे में घोषणा कर दी जाए।