पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,शातिर बदमाश गिरफ्तार

हरदोई,  उत्तर प्रदेश में हरदोई के पिहानी क्षेत्र में पुलिस ने सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विशेन ने बताया कि मंगलवार देर रात में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोका लेकिन उसने फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश कंधे में गोली लगने से गिर पड़ा और पुलिस ने उसे धर दबोचा।

उन्होने बताया कि बदमाश की पहचान लखीमपुर जिले के पसिगवा कोतवाली निवासी 25 हजार का इनामी बदमाश मोहित उर्फ़ खुड़दा के तौर पर हुयी है। मुठभेड़ में पीछा करने के दौरान गिरने से पिहानी थानाध्यक्ष भी मामूली घायल हुए है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने मौके से शातिर लुटेरे के पास से एक तमंचा ,एक खोखा कारतूस और बाइक बरामद की है।

Related Articles

Back to top button