पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने किया पुस्तक का विमोचन

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने गुरुवार को ‘ड्यूटीज एंड रिस्पांसिबिलिटीज ऑफ़ इन्वेस्टिगेटर’ और ‘द प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट- 2012’ नामक पुस्तकों का विमोचन किया।

पुलिस मुख्यालय भवन में आयोजित एक पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को संबंधित कानून की बेहतर जानकारी पर जोर दिया।

इस अवसर पर पुस्तक के लेखक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय के प्रो. जयशंकर सिंह, पुस्तक के प्रकाशक सर्वेंद्र पाल सिंह, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी, अधिवक्ता जे पी राय के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के कई आला अधिकारी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button