Breaking News

पूरी टीम को बहुत आनंद आया: रोहित शर्मा

बेंगलुरु, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 238 रनों से रौंदने और सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद सोमवार को कहा कि यह घरेलू सीरीज़ मज़ेदार रही । मुझे और पूरी टीम को बहुत आनंद आया।

रोहित ने मैच के बाद कहा,”हमने जडेजा को एक बल्लेबाज़ के रूप में विकसित होते देखा हैं और किसी भी परिस्थिति में वह बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूत करते हैं। इस तरह से उनको खेलते देखना ख़ुशी की बात है। श्रेयस ने अपने मौक़ों को दोनों हाथों से स्वीकारा है। उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब मिला। तब वह आउट ही नहीं हुए और उन्होंने उसी फ़ॉर्म को बरक़रार रखा। पुजारा और रहाणे को रिप्लेस करना कठिन है और श्रेयस ने अच्छा खेल दिखाया है। जब वह दौरे पर जाएंगे तब भी वह उसके लिए तैयार होंगे।

रोहित ने साथ ही कहा,”ऋषभ प्रत्येक मैच में बेहतर होते जा रहा है। आप देख सकते हैं कि उसमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है और इस सीरीज़ में जो कैच और स्टंपिंग उन्होंने की, वह सराहनीय थी। जब भी हम अश्विन को गेंद थमाते हैं, वह कुछ जादू करते हैं। मेरी नज़रों में वह एक ऑल टाइम ग्रेट हैं। वह हमेशा कहते हैं कि वह कुछ और वर्षों के लिए भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं। यह भारत में हमारा तीसरा पिंक बॉल टेस्ट है। एक टीम के रूप में हम हर मैच से कुछ सीख रहे हैं। मैदान पर दर्शकों का होना टीम को मदद करता है।”