पूरे उत्तर प्रदेश में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है- मायावती
February 17, 2017
फतेहपुर, एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर एक साथ निशाना साधा। मायावती ने कहा कि जबसे प्रदेश में सपा सरकार आई है तबसे रेप, गैंगरेप, लूट, हत्या, अपहरण जैसे संगीन मामलों में बेतहासा बढ़ोत्तरी हुई है। पूरे उत्तर प्रदेश में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। मायावती ने लोगों से अपील की है कि कानून द्वारा कानून का राज चलाने वाली एक मात्र पार्टी बसपा को ही वोट दें।
मायावती ने कहा कि शिवपाल खेमा अखिलेश खेमे को हराने में जुटा है इसलिए जनता इस पार्टी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करे। बदले की भावना से काम कर रही सपा सरकार: बसपा अध्यक्ष ने कहा कि सूबे में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा बदले की भावना से काम किया गया। अल्पसंख्यकों और दलितों को झूठे मुकदमों में जेल भेजा गया। बसपा की सरकार बनने पर ऐसे लोगों के मामलों की समीक्षा की जाएगी और निर्दोषों को रिहा किया जाएगा।
मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई। सूबे में बसपा की सरकार बनी तो गुंडे जेल में होंगे। कानून का राज होगा और विकास कार्य तेजी से होंगे तथा अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। अखिलेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। बसपा अध्यक्ष ने सपा परिवार के कलह की चर्चा करते हुए कहा कि पुत्र मोह में मुलायम सिंह ने अपने भाई शिवपाल यादव को अपमानित किया है। समाजवादी पार्टी दो भागों में बंट गई है। सपा नेता शिवपाल यादव अखिलेश के विरुद्ध ताल ठोंक चुके हैं। प्रदेश सरकार की असफलता छुपाने के लिये सपा परिवार में ड्रामा रचा गया था।