पूरे देश में लालटेन लेकर घूमे, लेकिन कही भी अच्छे दिन नहीं दिखे: लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के खराब स्वास्थ्य के पीछे साजिश की आशंका जताकर उसकी जाँच कराने की मांग की है, जिससे बीजेपी मे खलबली मच गई है।
राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के खराब स्वास्थ्य के पीछे साजिश की आशंका जताकर उसकी जाँच कराने की मांग की है, जिससे बीजेपी मे खलबली मच गई है।

वाराणसी,  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गढ़ में पहुंच कर उन पर सियासी निशाना साधा। कहा कि पीएम बहुत संस्कार की बात करते है लेकिन उनके अन्दर खुद ही संस्कार नही है। मंगलवार की अपरान्ह पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के कठिरावं स्थित एसपी इंटर कालेज में सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में आयोजित जनसभा को लालू प्रसाद सम्बोधित कर रहे थे।

लालू प्रसाद यादव ने अपने अंदाज में प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कहते हैं कि गंगा मां ने बुलाया है, लेकिन गंगा मां इन्सान को अंतिम संस्कार के लिए बुलाती हैं। हम पूरे देश में और बनारस में लालटेन लेकर घूमे है लेकिन कही भी अच्छे दिन नहीं दिखाई दिए। चुटकी लेते हुए कहा कि कहते हैं मुझे यूपी ने गोद लिया है। क्या यूपी निःसंतान है और बुढ़वा को कौन गोद लेगा। जनसभा में भाजपा अध्यक्ष पर भी करारा हमला बोला। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अच्छे थे, मोदी अमित शाह ने न जाने कौन सी दवा देकर उन्हें अस्वस्थ कर दिया है। उनके स्वास्थ्य को लेकर जांच होनी चाहिए। कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा के चुनाव में हम अलग-अलग लड़े थे इसलिए भाजपा वालों ने सरकार बना लिया। जनसभा में विधायक कांग्रेस विधायक अजय राय को जिताने की अपील कर लोगो से रिश्ते की दुहाई भी दी। कहा कि यूपी के सभी बुजुर्ग महिला और पुरुष मेरे समधी है। जनसभा में लालू को देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी।

Related Articles

Back to top button