पूर्व जिला पंचायतीराज अधिकारी, अरुण कुमार यादव पर मुकदमा दर्ज
April 29, 2017
कुशीनगर, विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला पंचायतराज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में नए कार्यों के नाम 16 करोड़ रुपये की अनियमितता के मामले में डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ प्रशासनिक अरुण कुमार यादव के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर रात आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेखाकार बृज बिहारी प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि वित्तीय अधिकार न होने के बावजूद अरुण कुमार यादव ने 198 नए कार्यों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने व अनियमित भुगतान के लिए चेक समेत अन्य प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करने का कार्य किया गया है।
जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी शंभु कुमार ने दोषी पाया था। बताते चले कि दो हफ्ते पूर्व ही जिला पंचायतराज अधिकारी प्रशासिनक के रूप में एडीओ पंचायत सुकरौली अरुण कुमार यादव को जिलाधिकारी शंभु कुमार ने एडीएम कार्यालय से संबद्ध कर दिया था।