Breaking News

गले में खराश को दूर करने के ये चमत्‍कारी उपाय……

सर्दी-जुकाम और गले की खराश सर्दी और बरसात के मौसम की आम समस्या है। गले के सांमण से अधिकांश लोग परेशान रहते हैं लेकिन इसे इतनी बड़ी समस्या भी नहीं मानते कि डाक्टर की सलाह लें। ऐसे में दादी, नानी के बताए घरेलू नुस्खे आज भी काम आते हैं। आए जानें, किन घरेलू तरीकों से आपको गले के सांमण से राहत मिल सकती है। तुलसी बहुउपयोगी एवं गुणकारी पौधा है।

यह प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है। तुलसी की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल ले और फिर कुनकुना होने तक ठंडा कर लें। इस पानी से दिन में कई बार गरारें करें अतिशीघ्र आराम मिलेगा। अदरक और शहद का पेस्ट गले के सांमण एवं दर्द में राहत पहुंचाने के लिए कारगर उपाय है। इसके लिए अदरक को बारीक पीसकर शहद और कालीमिर्च डालकर पेस्ट बना लें? थोड़ी-थोड़ी देर पर इसे मुंह में डालें।

गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारे करने का प्रयोग बेहद प्रचलित एवं उपयोगी है। जब तक गला खराब रहे गरारे करने में लापरवाही न करें। एक गिलास पानी उबालकर उसमें एक चुटकी पिसी हुई लौंग, एक चुटकी काली मिर्च पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाएं और रोज सुबह इसे पिएं। गले को आराम मिलेगा। पानी में कुछ मेथी दाने डालकर गर्म कर लें। फिर पानी को छानकर उसके गरारे करें। इससे गले को आराम मिलेगा और गले का सांमण जल्दी दूर हो जाएगा।