लखनऊ, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा ने जनता परिवार के नेताओं से सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। देवगौडा ने आज समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में कहा, समाजवादी पार्टी सांप्रदायिक ताकतों का सामना करने वाली प्रमुख पार्टी है। वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद, शरद यादव को एक साथ आना चाहिए अन्यथा देश में सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मुलायम के नेतृत्व में एकजुट होना चाहिए। सपा में कुछ मनमुटाव है लेकिन मैं सपा से कहूंगा कि एकजुट रहें और देश की सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करें। देवगौडा ने जम्मू कश्मीर के हालात पर कहा कि उनके प्रधानमंत्री रहते वहां एक बार भी निषेधाज्ञा नहीं लगी। अब वहां के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजे भारत के भविष्य का एजेंडा तय करेंगे और मुलायम के नेतृत्व में सपा जीतेगी।