Breaking News

लिंटर डालने वाली मशीन पलटने से मजदूर की मृत्यु,छह घायल

बदायूं, उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले हजरतपुर क्षेत्र में आज लिंटर डालने वाली मशीन के पलट जाने से उसके नीचे दबने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हजरतपुर क्षेत्र में जमालपुर निवासी रामोतार ट्रैक्टर पर मजदूरों के साथ लिंटर डालने वाली मशीन लेकर लिनटर डालने जा रहा था। जैसे ही वह गांव से निकलने के बाद सैजनी हजरतपुर रोड पर आये तो उसकी समय जमालपुर के पास मशीन के अगले पहियों के बेरिंग निकलने से वह पलट गई। मशीन नीचे दबने से 30 वर्षीय रामोतार की मृत्यु हो गई उसके छह साथी घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया जहां दो की हालत गंभीर है।