लखनऊ, योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा मे कटौती की है. सबसे ज्यादा कटौती पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से की गई है.
यूपी लोक सेवा आयोग में, त्रिस्तरीय आरक्षण व्यवस्था लागू करने को लेकर, आंदोलन शुरू
मुफ्त डाटा के बाद, अब मुफ्त मिलेगा जियो स्मार्ट फोन, कॉल भी जिंदगी भर मुफ्त
योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा मे कटौती करते हुये अखिलेश यादव के आवास से 16, मायावती के आवास पर 05, मुलायम सिंह के आवास पर 08 तथा नारायण दत्त तिवारी के आवास से 04 होमगार्ड हटा लिये हैं.शासन ने इस संबंध में कमांडेंट जनरल, होमगार्ड को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों की संख्या में समानता बनाने के साथ ही हर स्तर पर मितव्यता बरती जाए और पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए समान रूप से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
मैं कहीं भी जा सकता हूं, लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा-शंकर सिंह वाघेला
जानिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सबसे ज्यादा वोट कहा सें मिले और कहा से सबसे कम
आवासों में तैनात होमगार्डस की संख्या को एक समान करते हुए 16 होमगार्डो को तैनात करने का फैसला लिया है. इससे पहले पूर्व सीएम के आवासों पर उनकी मांग के मुताबिक होमगार्ड तैनात किए जाते रहे हैं. इस निर्णय से जहां अखिलेश यादव,मुलायम सिंह, मायावती समेत कुछ पूर्व मुख्य मंत्रियों के आवासों पर तैनात होमगार्ड की संख्या कम हो जाएगी, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होमगार्ड की संख्या बढ़ जाएगी.