पूर्व संयोजक एवं मंत्री ने छोड़ी बसपा कहा-मायावती का मिशन कमीशन में बदल चुका है

jiya-lal-tyagi_1483706554सुल्तानपुर, भारतीय जनता पार्टी  का दामन थामने वाले बहुजन समाज पार्टी के पूर्व संयोजक एवं दर्जा प्राप्त मंत्री रहे जियालाल त्यागी ने आज कहा कि बसपा सुप्रीमो का मिशन उत्तर प्रदेश का विकास नहीं बल्कि खुद का विकास करना है।
जियालाल त्यागी ने  कहा कि बसपा में अब बिरादरी नहीं बल्कि दलाली करने वालों का सम्मान किया जाता हैं। उन्होने 30 साल पार्टी को दिया मगर हमारे समाज के विकास के प्रति सुश्री मायावती ने कुछ भी नहीं किया गया।
उन्होने कहाकि मायावती का मिशन कमीशन में बदल चुका है। दलित नहीं कोरी मतदाता की बदौलत मायावती सत्ता में आती हैं लेकिन टिकट बंटवारे में वह इसी समाज को किनारे रखती हैं। 60 से 70 प्रतिशत वोट कोरी समाज बसपा को वोट करता है।
उन्होने आरोप लगाया कि बसपा में कार्यकर्ता को परे रख कर दलालों को तरजीह दी जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि इस चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। कोरी समाज भाजपा के साथ खड़ा है।

Related Articles

Back to top button