पैनासोनिक ने लांच किया वॉटरप्रूफ ब्ल्यूटूथ ईयरफोन, खूबियां जानकार हो जाएंगे हैरान

BTS50_Water-300x150नई दिल्ली, पैनासोनिक इंडिया ने बुधवार को नया वॉटरप्रूफ ब्ल्यूटूथ ईयरफोन आरपी-बीटीएस50 भारतीय बाजार में उतारा, जिसे जिम में या साइकिलिंग करते हुए या दौड़ते हुए सुनने को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आरपी-बीटीएस50 की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है इसमें 12 एमएम का ड्राइवर है जो एपीटीएक्स, एएसी को समर्थन करता है। इस ईयरफोन के किनारों पर ब्लू एलइडी लाइट लगी है।

पैनासोनिक इंडिया के उत्पाद प्रमुख गौरव गावरी ने एक बयान में कहा, कसरत करने के दौरान हेडफोन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर पैनासोनिक ने आरपी-बीटीएस50 ईयरफोन को विकसित किया है जो कि वॉटरप्रूफ प्रौद्योगिकीयुक्त है और फिटनेट के शौकीनों के लिए इसकी लाइटिंग को उपयुक्त बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button