Breaking News

पैरा तैराक सुएश जाधव अयोग्य करार

टोक्यो, भारतीय पैरा तैराक सुएश जाधव टोक्यो पैरालम्पिक्स में बुधवार को पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक एसबी 7 स्पर्धा के फ़ाइनल में नियमों के उल्लंघन के कारण अयोग्य करार दिए गए।

वर्ष 2018 में एशियाई पैरा खेलों के स्वर्ण विजेता सुएश ने विश्व पैरा तैराकी के नियम संख्या 11.4.1 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गयी। इस नियम के अनुसार स्पर्धा की शुरुआत के बाद हर ब्रेस्टस्ट्रोक किक और हर टर्न के बाद एक सिंगल बटरफ्लाई किक की अनुमति होती है। लेकिन सुएश ने इस नियम का उल्लंघन कर दिया और वह हर टर्न के बाद एक से ज्यादा फ्लाई किक लगा रहे थे।