पोलियो दवा संक्रमण मामला, भारत का एक दल इंडोनेशिया जाएगा
October 23, 2018
नयी दिल्ली,पोलियो की खुराक में टाइप-2 पोलियो विषाणु के संक्रमण पाये जाने के संदर्भ में औषधि कंपनी पीटी बायो फार्मा की पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति निरीक्षण के लिये 29 अक्टूबर को इंडोनेशिया जाएगी। गाजियाबाद की बायोमेड प्राइवेट लि. ने पोलियो के करीब 1.5 लाख टीके की आपूर्ति की थी।
इसमें टाइप-2 पोलियो विषाणु पाये गये। ये टीके महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में बच्चों को दिये गये। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बायोमेड प्राइवेट लि. ने ये टीके थोक में इंडोनेशिया की कंपनी से खरीदे थे। उसने कहा, ‘‘विशेषज्ञों की समिति यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या पोलियो की दवा में संक्रमण थोक आपूर्तिकर्ता के यहां हुई या नहीं।’’
टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय तथा केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के प्रतिनिधि शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञों की टीम 29 अक्टूबर से 2 नंबवर के बीच इंडोनेशिया की यात्रा करेगी। टीम इंडोनेशिया की पीटी बायो फार्मा का निरीक्षण करेगी। सीडीएससीओ के एक दल ने हाल ही में गाजियाबाद में बायोमेड प्राइवेट लि. के कारखाने की विस्तृत जांच की।