Breaking News

प्रधानमंत्री इमरान ने राष्ट्रपति से की नेशनल एसेंबली भंग करने की सिफारिश

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को नेशनल एसेंबली भंग करने और शीघ्र ही नये चुनाव कराने की सिफारिश की है।

इससे पहले नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने श्री खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को संविधान के अनुच्छेद-5 का विरोधाभासी बताते हुए खारिज कर दिया।

श्री खान ने अपने संबोधन में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के लिए देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि डिप्टी स्पीकर ने सत्ता परिवर्तन के प्रयास और विदेशी साजिश को खारिज कर दिया।”