Breaking News

प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ छेड़छाड़

प्रधानमंत्री की तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर से बाढ का जायजा लेते हुए खींची गयी 2015_12$largeimg205_Dec_2015_103410657 करने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रही पीआईबी ने आज इसके लिए खेद जताते हुए कहा कि घटना ‘फैसले में त्रुटि’ की वजह से हुई. पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी ने तस्वीर अपनी वेबसाइट और ट्विटर पर डाली थी. तस्वीर में प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर की खिडकी से बाहर झांक रहे हैं.तस्वीर में खिड़की से घर और जलमग्न क्षेत्र साफ साफ दिख रहे हैं. जबकि किसी हवाई निरीक्षण में ऐसा संभव नहीं है.प्रधानमंत्री ने कल चेन्नई, उसके उपनगरीय इलाकों, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के बाढ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था.

सोशल मीडिया में तस्वीर की विश्वयनीयता पर सवाल उठने के बाद उसे तुरंत हटा दिया गया. पीआईबी ने यहां स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि जारी की गयी सात तस्वीरों में एक में दो तस्वीरों को मिलाने की तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. इसे मीडिया के कुछ वर्गोेंं में ‘फोटोशॉपिंग’ कहा जा रहा है. कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह फैसले की त्रुटि के कारण हुआ और इसके बाद तस्वीर हटा दी गयी. पीआईबी उपर उल्लेखित तस्वीर जारी करने पर खेद जताती है और इससे जो असुविधा हुई उसपर खेद जताया जाता है.’