जौनपुर, उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों के वजह से ही आज पूरे विश्व में भारत का सम्मान बड़ा है और परचम लहरा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकास खंड करंजाकला के ग्राम सभा मिल्कोपुर में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों को सारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि नौ वर्ष में जो भी देश में परिवर्तन आया है , उससे दुनिया में भारत का सम्मान बड़ा है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास योजनाओं के चलते ही संभव हो सका है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिले जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह सके। उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विकसित भारत के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर चर्चा किया। उन्होंने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाभी एवं आयुष्मान कार्ड वितरित किया और विकसित भारत निर्माण हेतु शपथ भी दिलाया।
कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ ही आज स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गयी। पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। ड्रोन से नैनौ युरिया, डीएपी, का प्रर्दशन किया गया और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया। सहकारिता विभाग के अन्तर्गत ग्रामीणों को सहकारी समिति का सदस्य बनाकर प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया।
कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्ना मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया। कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया।