प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, किसान इस तरह करेंगे विरोध

तिरुचिरापल्ली,  तमिलनाडु में किसानों के नेता पी. अय्याकन्नु ने रविवार को कहा कि सौ से ज्यादा किसान अघोरी साधुओं (शिव के भक्त) की तरह कपड़े पहनेंगे और चुनाव लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश में दान मांगेंगे।

ये किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। अय्याकन्नु ने बताया कि इस योजना का मकसद किसानों की परेशानियों पर लोगों का ध्यान केंद्रित करने के अलावा इन किसानों के नामांकन पर्चा भरने के लिए (लगभग 25,000 रुपये प्रति नामांकन) इकट्टा करना है।

राष्ट्रीय दक्षिण भारतीय नदियों के इंटर-लिंकिंग किसान संघ के अध्यक्ष अय्याकन्नु ने बताया, ‘‘हमारी योजना अघोरी साधुओं की तरह कपड़े पहनने और दान मांगने की है।’’ उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन नहीं देती है तो तमिलनाडु के 111 किसान मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button