नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ‘शानदार’ जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट किया कि शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इसमें विराट कोहली के नाबाद 55 रनों का विशेष योगदान रहा।
कोहली ने युवराज सिंह (24) के साथ चौथे विकेट के लिये 61 रन जोड़े। इससे पहले भारत ने तीन विकेट 23 रन पर गंवा दिये थे। रोहित शर्मा (10) को मोहम्मद आमिर ने शोएब मलिक के हाथों लपकवाया। वहीं शिखर धवन 15 गेंद में 6 रन बनाकर समी का शिकार हुए। सुरेश रैना खाता खोले बिना समी की अगली गेंद पर आउट हो गए लेकिन युवराज ने उसे हैट्रिक पूरी नहीं करने दी। समी के अगले ओवर में कोहली ने चौका लगाया जबकि युवराज ने कवर ड्राइव खेला। दोनों स्कोर 50 रन तक ले गए जिसके बाद कोहली ने वहाब रियाज को दूसरा पूल शॉट खेला।इसके बाद कोहली ने मलिक को एक छक्का और एक चौका लगाया जिसके दम पर 11वें ओवर में 14 रन बने। युवराज ने कोहली का बखूबी साथ निभाते हुए वहाब के अगले ओवर में छक्का लगाया। इसके बाद भारत की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ थी। युवराज को रियाज ने समी के हाथों लपकवाया। उधर कोहली ने अफरीदी के अगले ओवर में फिर चौका जड़ा। कप्तान धोनी ने मोहम्मद इरफान को छक्का और एक रन लेकर भारत को जीत तक पहुंचाया।
इससे पहले रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की टर्न लेती गेंदों के सामने पाकिस्तान के लिये शोएब मलिक ने 16 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 26 रन बनाये। वहीं उमर अकमल ने चौथे विकेट के लिये उनके साथ 41 रन जोड़े। अकमल ने 16 गेंद में 22 रन बनाये जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है।
कप्तान शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन नाकाम रहे। उन्होंने 14 गेंद में आठ रन बनाये। वह हार्दिक पंड्या की गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में कोहली को कैच दे बैठे। दस ओवर में पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 51 रन था। मलिक और अकमल 15वें ओवर तक स्कोर तीन विकेट पर 95 रन तक ले गए। पाकिस्तानी पारी का पहला छक्का 14वें ओवर में शोएब ने पंड्या को लगाया।
भारतीयों ने शानदार फील्डिंग का नमूना भी पेश किया। पंड्या ने शरजील खान का शानदार कैच लपका जबकि कवर्स में रोहित शर्मा ने काफी रन बचाये।